First slide
Blog Post

साबरमती के तट पर रचा गया इतिहास: राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत जी की उपस्थिति में प्राकृतिक चिकित्सा पर्व का भव्य शंखनाद 9 NOV 2025

December 26, 2025
Aerial view of crowd

🌿 प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर्व – स्वास्थ्य और प्रकृति का संगम 🌿

आज अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन, सूर्या फाउंडेशन एवं गुजरात राज्य योग बोर्ड के संयुक्त उपक्रम में, माननीय राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत जी की अध्यक्षता में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर्व का शुभारम्भ हुआ।

यह पर्व आज से प्रारंभ होकर 18 नवंबर, राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस तक विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों, योग सत्रों और प्राकृतिक स्वास्थ्य अभियानों के माध्यम से मनाया जाएगा।

आज 685 साधकों द्वारा सामूहिक वृक्षासन, फेस-मड पैक और धूप स्नान का आयोजन हुआ — जिसने स्वास्थ्य, योग और प्रकृति से जुड़ने का अद्भुत संदेश दिया। यह आयोजन IEA एवं एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में स्थान पाकर गर्व का विषय बना है।

स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए रसायन रहित आहार, प्राकृतिक कृषि और योग-प्राणायाम को जीवन का हिस्सा बनाना आवश्यक है।

आइए, हम सब मिलकर स्वास्थ्य, योग और स्वदेशी जीवनशैली को अपनाकर सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लें।

Latest Blogs

Subscribe to Newsletter

Gujarat State Yog Board,
Fourth Floor, Block No. 3,
Karmayogi Bhavan, Gandhinagar

079 - 23258342/43

gujaratyogboard@gmail.com
yogboard@gujarat.gov.in

© 2025 Gujarat State Yog Board
Loading...